logo

बिजनौर नांगल सोती। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुकुल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल हरचंदपुर में छात्र शाश्वत धीमान क्लास (4)t

बिजनौर नांगल सोती। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुकुल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल हरचंदपुर में छात्र शाश्वत धीमान क्लास (4)th के द्वारा सभी छात्रों को खुले में फेंक मुक्त भारत अभियान की शपथ दिलाई गई जिसके अंतर्गत खुले में फेंक मुक्त भारत अभियान की शुरुआत भी की गई इस अभियान का उद्देश्य लोगो की उस मानसिकता को बदलना है जिसके अंतर्गत जयादातर लोग पॉलीथिन बोतल या अन्य प्लास्टिक आदि कुछ जो वातावरण के लिए हानिकारक है उन सभी अनुपयोगी वस्तुओ को खुले में इधर उधर फेंक देते है इसमें सुधार हेतु छात्र ने इतने बड़े अभियान की शुरआत की छात्र का यह कार्य अत्यधिक प्रशंसनीय रहा यह पहला अवसर है जब इतने बड़े कार्यक्रम की रूपरेखा मात्र १० वर्ष के छात्र ने बना रखी है उसका उद्देश्य है कि लोगों की सोच बदले और लोग खुले में राह चलते इधर उधर जो वस्तुएँ फेंक देते हैं उसको निर्धारित स्थान या डस्टबिन में ही डालें ऐसा जागरूक करना छात्र का उद्देश्य है स्कूल प्रधानाचार्य शूरवीर सिंह ने बताया की शाश्वत धीमान सामाजिक कार्य करने के लिए हमेशा स्कूल में तत्पर रहता हैं
यहां तक कि गांव में भी जागरूकता लाना छात्र का उद्देश्य है। उसका कहना है कि यह अभियान आगे भी चलता रहेगा ताकि जागरूकता से ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ सके व अपने से औरो को भी जागरूक करे।

14
1278 views